Sbi Grahak Seva Kendra Kaise Khole दोस्तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी देने वाले है की चलिए अब हम बताना शुरू करते है, अगर आप भी शहर या गांव में एसबीआई मिनी बैंक खोलना चाहते है, तो आपको सबसे पहले किन – किन चीजों की आवश्यकता होगी।
और कौन कौन से डैक्यूमेंट की आवश्यकता होगी। एसबीआई कस्टमर बनने के बाद कौन कौन से कार्य करने होगे । एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है , कि आपको एसबीआई के बैंक मैनेजर से मिलकर उससे जानकारी लेनी होगी । साथ ही मैनेजर की आईडी लेनी होगी । इससे आपको कियोस्क बनने में पूरी मदद मिलेगी। साथ ही आप महीने का बैंक कियोस्क बनकर कितनी कमाई कर सकते है।
इस प्रकार के जितने भी सवाल आप के मन में आते है, आप को इसमें पूरे जवाब मिलने वाले है, अगर आप भी Sbi Grahak Seva Kendra Kholna Chahte है तो पोस्ट को अंत तक पढ़ें | जिससे आप को किसी प्रकार की परेशानी न हो |
Sbi Grahak Seva Kendra Kaise Khole Fayde
अगर आप घर में बेरोजगार बैठे हैं,तो आपके मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि हम कौन सा कार्य शुरू कर दे जो घर बैठे पैसे आने लगे। चिंता की बात नही है, चलिए हम बताते हैं, सबसे पहले आपने एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र तो सुना ही होगा। अगर नही सुना है, तो हम आपको बताते हैं |
एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलने से हमे अलग अलग कार्य करने का अलग अलग कमीशन मिलता हैं, जैसे नया बैंक अकाउंट ओपन करने का अलग कमीशन दिया जाता है। ग्राहक के बैंक अकाउंट में जमा और निकालने का अलग कमीशन मिलता हैं, और अगर ग्राहक अपने आधार कार्ड को लिंक कराने का कमीशन मिलता हैं, हर कार्य में कमीशन मिलता है, जिससे एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलने में अच्छी कमाई हो जाती है।
इसी के साथ इसका सबसे बड़ा फायदा यह है, को आप इसको किसी भी लोकेशन में खोल सकते है, आप बैंक से जुड़कर काम सकते है, तो आप की बैंक वालो से अच्छी जानकारी हो जाती है |
Grahak Seva Kendra Kholne Ke liye Kya – Kya chahiye ( आवश्यक दस्तावेज )
दोस्तों अगर आप एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए सबसे पहले आपके पास जरूरत युक्त समान होना चाहिए। जो एक ग्राहक सेवा खोलने के लिए आवश्यक होता है,
जैसे कि लैपटॉप ,प्रिंटर , स्कैनर, फिंगरप्रिंट डिवाइस, दुकान, इंटरनेट कनेक्शन और लॉकअप कि आवश्यकता होती हैं, जो आप के दुकान को सुरक्षा रख सके |
और Sbi Grahak Seva Kendra खोलने ने लिए आप के पास कुछ आवश्यक डैक्यूमेंट होने चाहिए, तभी आप Sbi में काम कर सकते है,
- आवेदक का पैनकार्ड
- आवेदक का बैंक पासबुक
- आधार कार्ड पैनकार्ड
- 12वीं की मार्कशीट
- 2फोटो पासपोर्ट साइज
यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने मित्रो को एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र जुड़ी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से सभी ग्राहकों को, बताए जिससे जो लोग बेरोजगार घरों में बैठे हैं, वो एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर अपना खर्चा खुद चला सके। ताकि आप किसी पर निर्भर ना रहें । एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलने को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते है, तो इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी प्राप्त करे |
Sbi Grahak Seva Kendra Kholne Ke liye Kya Yogyta Honi Chahiye
अगर आप एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते है, तो इसकी निम्नलिखित योगताएं है । जो हम इस आर्टिकल के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप जानकारी देते हैं।
- 1. आवेदक को कम्प्यूटर चलाने का अच्छे से जरूर आना चाहिए ।
- 2. आवेदक को 12वी कक्षा पास होना आवश्यक हैं ।
- 3. आवेदक के पास किसी भी तरह काअपराधिक रिकार्ड नही होना चाहिए।
- 4. आवेदक की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष की होनी चाहिए तभी आप Sbi Grahak Seva kendra Khol सकते है,
Grahak Seva Kendra Kaise Khole Pure Process
दोस्तो “Sbi Grahak Seva Kendra Kaise Khole” आप के मन में जो डाउट है, वे सभी क्लियर कर दिया है, अब आप को यहां एक – एक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने का प्रोसेस बताया है |
1. जब आप ग्राहक सेवा केंद्र खोलने में बारे में सोचते है, तो ऐसे में आप को कई सारे लोग आकर बोलेंगे की आ जाओ हम ओपन करवा देंगे लेकिन ऐसा में आप के साथ फ्राउड भी हो सकता है |
2. ऐसे में आप का केवल और केवल पैसे और समय का नुकसान होता है, आप को किसी भी थर्ड पार्टी ऐप से बचना चाहिए |
3. आप को सबसे पहले अपने आस पास भारतीय स्टेट देखना है, और वहां वाकर बैंक मैनेजर से बात करना है |
4. आपको बैंक के बड़े अधिकारी से अच्छा से बात चीत करना है, और उसने ग्राहक सेवा केंद्र के लिए बोलना है,
5. अगर मानो की आप ने बैंक मैनेजर के साथ लड़ाई कर लिया या फिर बैंक मैनेजर के साथ आप की अच्छे से नही बनी तो आप को कोई भी ग्राहक सेवा नही बना सकता है
Sbi Grahak Seva Kendra Kholne Me Kitna Paisa lagta hai
दोस्तो आप Sbi Grahak Seva Kendra खोलना चाहते है, लेकिन एक बात आप को अंदर ही अंदर खाई जा रही है, कितना खर्च आएगा, तो एक बात मन में जरुर आती हैं, खर्च कितना आएगा किसी भी ग्राहक का सेवा केंद्र खोलने का खर्चा आप पर निर्भर करता हैं, अगर आपके पास खुद की कोई दुकान नही है, और न ही जरूरत मंद समान है, जिससे आप अपना कार्य शुरू कर सके, एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आवश्यक यन्त्र जैसे लैपटॉप, प्रिंटर, फर्नीचर,फिंगरप्रिंट डिवाइस आदि। ये सब चीजें अवश्य होनी चाहिए। अगर नही है, तो इसमें लगभग 90 हजार या 1 लाख रुपए तक खर्च हो जायेगा।
निष्कर्ष
दोस्तो हमने आप को इस पोस्ट में बताया है, की Sbi Grahak Seva Kendra Kaise Khole इसी के साथ इसमें हमने आप को वे सभी चेजो में बारे में बताया है, जो एक ग्राहक सेवा सर्विस खोलने वाले को जरूरत होती है |
पोस्ट आप को अच्छी लगे तो दोस्तो के साथ शेयर करे जिससे की उनको जरूरत हो तो जॉब के लिए अप्लाई करें
FAQ: Sbi Grahak Seva Kendra Kaise Khole
Q.सीपीएस लेने में कितना खर्च आता है ?
ANS. अगर हम किसी कंपनी के ग्राहक सेवा केंद्र बनाना चाहते है, तो हमको वहां पर ₹80,000 से ₹90,000 खर्च करना पड़ सकता है, साथ ही आगे बैंक के हिसाब से यह रकम काम या ज्यादा हो सकती है |
Q. Sbi Grahak Seva Kendra Kaise Khole Ragistration ?
NS. दोस्तो आप को अपने नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच मैनेजर से अच्छे से परिचय बनाना है, उसके बाद आप उनसे ग्राहक सेवा केंद्र ओपन करने के लिए अपील कर सकते है | जिसके बाद वो आप को जानकारी देंगे के कैसे आप के फॉर्म आप को रजिस्ट्रेशन करना है |
1 thought on “Sbi Grahak Seva Kendra Kaise Khole”