Ca ki Taiyari Kaise Kare – 1 लाख महीना कमाओ

ca ki taiyari kaise kare – नमस्कार दोस्तो आप का हमारे एक और न्यू पोस्ट में स्वागत है, इसमें आप को CA से जोड़ी सभी प्रकार की जानकारी देने वाले है, 
आज के समय में तेजी से मजबूत होती अर्थव्यवस्था के कारण विद्यार्थियों का रूझान वित्तीय क्षेत्र की ओर ज्यादा बढ़ रहा है एल, जिसके चलते फाइनेंस सेक्टर में तरक्की हो रही है, जिससे लेखांकन क्षेत्र में कार्यरत लोगो को भी फायदा हो रहा है, यदि आपने अभी अभी12वीं की परीक्षा पास की हैं, और आगे वित्तीय क्षेत्र में अपना करियर बनाना की सोच रहे है, तो आप CA की तैयारी कर सकते हैं,
 आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सीए की तैयारी और इसके सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है, जिसके बाद हमे उम्मीद है, आप को किसी दूसरे आर्टिकल को पढ़ने की आवश्यकता नहीं है,

Ca ( Chartered Accountant) क्या होता है 

दोस्तो सीए एक व्यापारी और व्यापार के बीच GST और टैक्स को मैनेज करने के लिए ACCOUNT MANAGER का काम करने वाला व्यक्ति होता है, इसमे एकाउंट से संभंधित सारी समस्याओं को हल करने के लिए CA यानी चार्टेड अकॉउंट का उपयोग किया जाता है, आने वाले समय मे CA का महत्व और भी बढ़ने वाला है, इसलिए आने वाले समय में यह बहुत काम आने वाली डिग्री होने वाली है, जो कठिन है, परंतु उसके बाद आप एक सफल चार्टेड अककॉउंटेड बन सकते है |
भारत मे CA बनने के लिए एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं, आप के मन में अगर यह शंका है, 

ca ki taiyari kaise kare तो आप को हमने अपने इस ब्लॉग में पूरी जानकारी शेयर करी है, आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े 

CA kaise Bane ( चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने) 

दोस्तो Ca बनाना इतना आसान नहीं है, इसके लिए आप को कड़ी मेहनत और कई परीक्षा पास करनी होती है, सीए बनने के लिए आपको कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास करना होगा उसके बाद में CPT परीक्षा पास करनी होगी इसके बाद फिर IPCC की परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा यह निम्न है |

CA फाउंडेशन सीए बनने के लिए आप को पहले 12th पास करने के बाद आप को सीपीटी की तैयारी करनी होती है, यह परीक्षा हर वर्ष मई और नवम्बर में  की जाती है, इसको पहले सीपीटी कहा जाता था, 

उसके बाद सीए फाउंडेशन पास करने के बाद आपको CA इंटरमीडिएट कोर्स करना होता है, यदि आपने ग्रेजुशन की हुयी है, तो आपको इस कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है, फिर आपको सीए फाउंडेशन कोर्स करने की कोई आवश्यकता नहीं है, इसके लिए ग्रेजुशन पास में 60% मार्क होने चाहिए

अगले चरण में आपको तीन साल की इंटर्नशिप पूरी करनी होती है, जिसमे आपको प्रैक्टिकल अनुभव मिलता है, आप वास्तविकता में अधिक अच्छे से काम कर पाते है |
इसके बाद आप लास्ट और अंत में जब कैंडिडेट अपनी इंटर्नशिप पूरी कर लेते है, तो 6 महीने पहले उसे फाइनल के लिए अप्लाई करना पड़ता है, यह परीक्षा पास करने के बाद CA बन जाते है 

CA बनने की योग्यता 

दोस्तो जब हम अपना करियर बनाने के बारे में सोचते है, तो हमको पहले यह देखना होता है, की हम जो कोर्स करने वालें है, क्या हम उसके सभी शर्तों में खड़े है, सीए बनने के लिए निम्न योग्य होनी चाहिए | 
Ca बनने के लिए आप को 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम से 55% अंको के साथ पास करना होता है, वही आप अगर किसी दूसरे स्ट्रीम से 12वीं पास करते है, तो आप को 60% अंक लाने होते है | 
और आप स्नातक या परस्नातक पास कर लेते है, तो आप Ca बनने के लिए आवेदन कर सकते है |
ग्रेजुकेशन करने के बाद आपको Ca इंटरमीडिएट में प्रवेश मिल जाता है, आप को Ca  फाउंडेशन में परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होती है | 

CA परीक्षा की तैयारी कैसे करें 

Ca बनने के लिए आप को पहले तैयारी आप को पहले अपना तैयारी करने का रूटीन फिक्स करना होता है, जिसमे आप को सबसे पहले एक यह देखना है, की परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें, तो अभी तक सीए बनाने में सबसे ज्यादा योगदंब्रह है, ICAI के द्वारा दिए गेट पाठ्यक्रम का इसके बारे में पूरी जानकारी ICAI के ऑफिशल वेबसाइट में देख सकते है | 

Ca में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है 

दोस्तो Ca में सब्जेक्ट की बात करे तो आप को इसमें कई सब्जेक्ट देखने को मिल जाते है, क्योंकि एक Ca की जिम्मेदारी होती है, टैक्स का पूरा हिसाब रख सके इसके सब्जेक्ट निम्न होते है, 

  • कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग
  •  एनवायरनमेंट
  • कंप्यूटर एप्लिकेशन
  • इक्विटी एंड डेप्ट
  • टैक्सेशन
  • ऑडिटिंग
  • इकोनॉमिक्स एंड बिज़नेस
  • अकाउंटिंग
  • फाइनेंशियल प्रोसेसेस एंड कंट्रोल
  • फाइनेंशियल मैनेजमेंट
  • कॉर्पोरेट लॉ

Ca की फीस कितनी होती है, 

दोस्तो लोगो को अगर बता दिया जाए की कोई Ca कर रखा है, तो उसकी समाज में अच्छी वैल्यू होने लगती है, आप इस चीज से अंदाजा लगा सकते है, की आप को कितनी मेहनत लगने वाली है, Ca बनने में आप को 5 से 6 साल का समय लगाना होता है, इससे आपका खर्च भी 1.5 लाख से 2 लाख तक खर्च हो जाता है | 

Ca की सैलरी कितनी होती है 

दोस्तो यह बात आप लोग बहुत अच्छे से जानते है, अगर आप को अपनी लाइफ में अच्छी जिंदगी जीने है, तो आप के पास मोटा पैसा होना चाहिए इसी प्रकार आप Ca बन जाते है, तो सालन 7 से 8 लाख सालाना कमा सकते है, जो की महीना का 60 लाख के लगभग होता है, जैसे – जैसे आप को अनुभव होता जाता है, आप की सैलरी महीना का लाख के पार होने लगती है | जिससे की आप अच्छा पैसा कमाने लगते है | 

Ca कोर्स कितने साल का होता है 

दोस्तो Ca बना इतना आसान नहीं होता इसमें आप का मेहनत लगता है, आप का पैसा लगता है, और आप का सबसे बड़ा चीज जो कभी वापिस नही लूट सकता है, आप का पैसा लगता है, Ca बनने के लिए आप का लगभग 4 से 5 साल का समय देना होता है, 

Sbi Grahak Seva Kendra Kaise Khole

Gramin Bank Me Job Kaise Paye

Hdfc Bank Me Job Kaise Paye

Icici Bank Me Job Kaise Paye

निष्कर्ष 

दोस्तो हमने आप को इस पोस्ट में बताया है, की ca ki taiyari kaise kare जिसके लिए आप को पूरी जानकारी शेयर किया है, साथ ही यह भी बताया है, की कितना खर्च आ सकता है, आप भी अपनी लाइफ में कुछ बड़ा करना चाहते है, तो हमारी पोस्ट को पूरा पढ़े और अपने दोस्तो के साथ शेयर करे |

FAQ: Ca ki Taiyari Kaise Kare

Ca परीक्षा पास करने के लिए डेली कितने घंटे पढ़ना चाहिए ?

ANS. आप का सपना है, Ca बनना तो आप को एक बात हमेशा सोचकर चलना की आप को इसमें काफी मेहनत करना पड़ेगा, इसमें आप को 4 से 5 साल देने होंगे साथ ही आप को डेली 7 से 8 घंटे पढ़ाई करनी होगी अगर आप यह कर सकते है, तो आप बड़ी आसानी से Ca की परीक्षा पास कर सकते है | 

Leave a Comment