Icici Bank Me Job Kaise Paye – 20000 महीना कमाओ

Icici Bank Me Job Kaise Paye  – नमस्कार दोस्तो स्वागत है, आप का हमारे ब्लॉग पोस्ट में क्या सोच रहे है, शादी की उमर निकली जा रही है, नौकिरी नही मिल रही, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है, 

हमने आप को इस पोस्ट में Icici Bank Me Job Kaise Paye इसके बारे में पूरी जानकारी शेयर की है, जहां आप को बताया है, की बैंक ज्वाइनिंग कैसे लेता है, इस बैंक में जॉब पाने के लिए योग्यता सभी कुछ हमारी पोस्ट ने देखने के लिए मिल जायेगा 

आप जब कभी जॉब के लिए अप्लाई करते है, तो आप को एक बात का हमेशा याद रखना चाहिए की आप जिस भी बैंक ने जॉब के लिए अप्लाई करने वाले है, और आप को जॉब मिल जाती है, तो आप को सैलरी टाइम से मिल जाए, ऐसा नहीं होना चाहिए की आप ने जॉब पा ली और बैंक  घाटे में चल रही है, जिससे आप को सैलरी भी नही मिले 

Icici Bank में खास बात की है 

आप इस बैंक में जॉब लेने की सोच रहे है, तो आप को इसमें मनचाही खूबियां वा खासियत देखने को मिल जाती है, इस बैंक में भारतीय रुपए का करीब 1,098,365 crore का एसेट बैंक के पास है, और करीब 8000 करोड़ के प्रॉफिट में चल रही है, जो अमेरिका डॉलर का 1बिलियन होता है, इस बैंक के पास 5275 ब्रांच और 15000 से ज्यादा एटीएम मोजूद है | 

Icici Bank जॉब के लिए योग्यता – Icici Bank Me Job Kaise Paye 

दोस्तो आप लोगो के मन में खयाल होगा की आखिर इस बैंक में जॉब लेने के लिए कितना योग्यता होना चाहिए तो आप को बताना चाहता हू, आप की योग्यता निर्भर करती है, की आप बैंक में किस प्रकार का पद लेना चाहते है, 

जब आप बैंक ने किसी ऊंचे पद के लिए अप्लाई करते है, तो आप ग्रेजुएशन बीकॉम से होना चाहिए और भी कई योग्यता होनी चाहिए 

वही आप जब बैंक में किसी छोटे पद के लिए जॉब अप्लाई करते है, तो आप की योग्यता 12वीं होती है, तो आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है |

सीधी बात करे तो किसी बैंक में ज्वाइनिंग के लिए योग्यता उस बैंक के पास पर निर्भर करती है, की आप किस टाइप की जॉब ले रहे है | 

Icici Bank आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

यह बात आप सभी अच्छे से जानते है, किसी बैंक या कंपनी में जॉब के लिए जाते है, तो हमारे पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए, हमने आप को नीचे कुछ आवश्यक दत्साबेज लिस्ट बता रखी है, इसको जरूर पढ़े 

उम्मीदवार के पास 10वीं वा 12वीं पास मार्कशीट होनी चाहिए 

इसी के साथ स्नातक की मार्कशीट होनी चाहिए 

उम्मीदवार के पास आधार कार्ड, पैनकार्ड, होना चाहिए 

उम्मीदवार का Resume होना चाहिए 

उम्मीदवार की मैथ का इंग्लिश स्ट्रॉन्ग होनी चाहिएं

Icici Bank में जॉब कितने तरीके से पा सकते है 

साथियों आज के समय जॉब के तो आप को कई सारे ऑप्शन मिल जाते है, लेकिन सबसे बड़ा कारण होता है, की जॉब कैसे ले मतलब जॉब में ज्यादातर घूस चलने लगती है, तो में आप को 4 से 5 ऐसे तरीके बताने वाला हू, जिसके माध्यम से आप Icici Bank में जॉब ले सकते है | 

#1. Icici Career Website के जरिए 

Icici Bank में जॉब पाने का सबसे आसान तरीका है Career Website आप को यहां Icici बैंक से जोड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएंगी जिसमे आप अपनी पसंद की जॉब अप्लाई कर सकते है | 

#2. Job देने वाले ऐप के जरिए 

आप को भी पता होगा, नही पता तो हम आप को बता देते है, आजके समय आप को Google Play Store में आप को ऐसे कई सारे ऐप देखने को मिल जाते है, जो ऑनलाइन जॉब प्रोवाइड करते है,

इसमें आप को उनके जरिए डायरेक्ट HR का नंबर मिल जाता है, जहां पर आप अपना रिज्यूम भेज कर आज कर आगे की जानकारी ले सकते है | 

#3. Refrence के जरिए 

देखिए दोस्तो यह तरीका आज का नही है, यह सालो से चला आ रहा है, इसका  इस्तेमाल आप लोगो ने जरूर पहले किया होगा, 

आपको कोई दोस्त या रिश्तेदार पहले से Icici Bank में जॉब कर रहा हो, और आप उससे अपनी जॉब के लिए बोलो जिसके बाद आप की जॉब लगवा देता है | 

Sbi Bank me Job Kaise Paye

Icici Bank में जॉब कैसे पाए – Icici Bank Me Job Kaise Paye 

आप Icici Bank में जॉब करना चाहते है, तो आप को सबसे पहले उसमे जॉब अप्लाई करना होता है, पूरा proccess आप को बताया है, ध्यान से देखें और जॉब अप्लाई करें 

#1. Icici Bank के Career Website में जाए 

आप को सबसे पहले Icici Bank के करियर वेबसाइट में चले जाना है, जहां आप को New User पा ऑप्शन देखने को मिल जायेगा, 

आप एक New User है, तो ईमेल आईडी डालकर अकाउंट बना लेना है, 

#2. RESUME अपलोड करे 

जब आप Icici Bank के वेबसाइट में अकाउंट बना लेते है, तो आप को रिज्यूम अपलोड करने का ऑप्शन आता है, यहा आप से कुछ जानकारी पूछेगा जिसको भरदेना है, जिसमे आप का आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर शामिल है सब कुछ सही से भरने के बाद Next पर क्लिक करे 

#3.Address भरे 

जब आप अपना रिज्यूम अपलोड कर देते है, तो उसके बाद आपने सामने अलग पेज ओपन हो जाता है, जहां पर एड्रेस डालना होता है, आप से इसमें जो जो पूछा जाता है, वे सभी जानकारी भर कर Next पर क्लिक करना है | 

#4. Education Qualification की डिटेल्स भरे 

एड्रेस भरने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाता है, जिसमे आप को अपनी पढ़ाई की जानकारी देनी होती है, की आप को Qualification क्या है, और आपने पास कौन सी Skill है, 

#5. Work Experince 

उसके बाद आप के सामने एक पेज ओपन होता है, जिसमे आप को अपना वर्क एक्सपीरियंस भरना होता है, उसी के साथ नेक्स्ट पेज में आप को अपनी फैमिली डिटेल्स भरनी होती है, जिसमे माता – पिता का नाम भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करे 

#6. जॉब को चुने 

उसके बाद आप के सामने जॉब के कई सारे प्रकार ओपन हो जाते है, जिसमे आप को अपनी मन पसंद जॉब को सेलेक्ट करना है, आप जिस जॉब करना चाहते है, उसको सेलेक्ट कर लेना है | 

#7. जब आप icici बैंक की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते है, तो आप को साक्षात्कार हेतु बुलाया जाता है, जिसमे आप का इंटरव्यू होता है, 

आप जब इंटरव्यू क्लियर कर लेते है, तो उसके कुछ समय बाद आप को ज्वाइनिंग लेटर मिल जाता है |

Icici Bank में सैलरी क्या होती है 

Icici बैंक में काम करने वाले वाले कर्मचारी का वेतन (सैलरी) काफी अच्छा रहता है, वही icici बैंक में सैलरी की बात करे तो यह अपने कर्मचारी को शुरुवाती वेतन ₹14000 से ₹20000 तक देती है, को समय और अनुभव के साथ बड़ कर ₹5 लाख से भी अधिक हो जाता है | 

साथ ही बैंक अपने कर्मचारी की इनसेंटिव बोनस देती है,अगर कोई कर्मचारी अच्छा काम करता है, तो उसको इनसेंटिव बोनस मिलता है | 

निष्कर्ष 

आप को अपने इस पोस्ट में बताया है, की Icici Bank Me Job Kaise Paye साथ ही इस जॉब को लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए सैलरी क्या मिलेगी सिलेक्शन प्रोसेस क्या है, सारी जानकारी आप को एक ही पोस्ट ने देखने को मिलने वाली है, 

आप का कोई ऐसा दोस्त है जो Icici Bank में जॉब करना चाहता है, तो हमारी इस पोस्ट को दोस्त के साथ जरूर शेयर करें | 

Faq –  Icici Bank Me Job Kaise Paye

Q. Icici बैंक का दूसरा नाम क्या है 

Ans. Icici बैंक का दूसरा नाम को ही फुल फॉर्म कहते है, इसका दूसरा नाम इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया है | 

Q. आईसीआईसीआई बैंक में जॉब इंटरव्यू कितने राउंड का होता है ? 

Ans. Icici बैंक ने जॉब इंटरव्यू 3 राउंड के होते है| 

1 thought on “Icici Bank Me Job Kaise Paye – 20000 महीना कमाओ”

Leave a Comment